ग्रेटर नोएडा के कासना में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। कस्बे में एक चाय बेचने वाले और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। आरोपी इससे गुस्से में था। गुस्से में आरोपी कहीं से तमंचा लेकर आया और पत्नी पर फायर कर दिया। पत्नी की किस्मत की अच्छी थी कि गोली नहीं चली। इसी दौरान महिला ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।
कासना कोतवाली पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खुर्जा स्थित इस्लामाबाद सूफी कॉलोनी का रहने वाला हनीफ कासना कस्बे में परिवार के साथ रहता है। हनीफ जिम्स अस्पताल के सामने चाय की दुकान चलाता है। गुरुवार को आरोपी हनीफ और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी थोड़ी देर के लिए बाहर गया। जब हनीफ वापस लौटा तो उसके हाथ में तमंचा था।
आरोपी ने अपनी पत्नी को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। अच्छा हुआ कि तमंचे से गोली नहीं चली। इसी दौरान आरोपी की पत्नी ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फिर से अपनी पत्नी पर गोली चलाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।