Greater Noida News : प्रोजेक्ट विभाग में ओएसडी के विभाग में फेरबदल किया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में तैनात ओएसडी रजनीकांत को भूलेख विभाग के अलावा प्राॅजेक्ट विभाग के महाप्रबंधक स्वास्थ्य विभाग और महाप्रबंधक जल विभाग का कार्यभार सौंपा है।
दोनों अहम विभाग
ग्रेटर नोएडा शहर के लोगों के लिए स्वास्थ्य और जल विभाग बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों विभाग सीधे ग्रेटर नोएडा शहर के आवासीय, इंस्टीट्यूशनल, इंडस्ट्री विभाग और 124 गांवों से जुड़े हुए हैं। दोनों बेहद अहम जिम्मेदारी वाले विभाग है। सफाई व्यवस्था खराब हो जाए तो बवाल हो जाता है। पानी की सप्लाई में दिक्कत आ जाए तो लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो जाती है।
ओएसडी रजनीकांत के सामने बड़ी चुनौती
ओएसडी रजनीकांत के सामने दोनों अहम विभागों को निभाना बेहद बड़ी चुनौती से कम नहीं है। अब देखना है कि रजनीकांत कैसे दोनों अहम विभागों की मिली जिम्मेदारी को निभाते हैं। सफाई और जल दोनों अहम विभाग है।