Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में अवैध अतिक्रमण और भूमि माफियाओं के खिलाफ प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाया है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस (Shrilakshmi VS) ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण या भूमि से संबंधित गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ होगी कार्रवाई
श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए अवैध कब्जेदारों को जगह-जगह नोटिस दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां लोगों के पास जमीन का स्पष्ट अधिकार नहीं है, वहां पुलिस बल की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां न्यायालय से संबंधित मामले नहीं हैं, वहां लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अब तक पांच FIR दर्ज, इन क्षेत्रों पर विशेष नज़र
विशेष रूप से जगत फार्म और रामपुर क्षेत्रों में चल रहे अवैध अतिक्रमण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए बड़े-बड़े गड्ढों के मामले में श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इन मामलों में थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। "अब तक पांच एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं," उन्होंने कहा कि ईकोटेक 8, 9, और 10 में खाली प्लॉट्स पर अतिक्रमण के मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। इन क्षेत्रों पर विशेष नज़र रखी जा रही है।
वायरल वीडियो पर तत्काल कार्रवाई
हाल ही में वायरल हुए कुछ वीडियो में जिम्मेदार अधिकारियों पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा, "जहां हमारे पास अधिकारियों के खिलाफ कोई वीडियो सबूत मिला है, वहां तत्काल कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी अगर ऐसे मामले सामने आते हैं, तो कठोर कदम उठाए जाएंगे। दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों को वर्क सर्कल से भी हटाया जा सकता है।"