Yamuna City : जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Noida International Airport) के नजदीक अगर उद्योग लगाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Authority) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन-तीन भूमि आवंटन योजनाएं लांच करने जा रही है। इनमें मध्यम आकार के औद्योगिक प्लॉट, डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए बड़े भूखंड और छोटे-छोटे कारोबारियों के लिए कियोस्क लैंड का आवंटन किया जाएगा।
4,000 वर्ग मीटर के इंडस्ट्री प्लॉट आएंगे
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक सेक्टर-32 में औद्योगिक श्रेणी के भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इसकी योजना जल्दी लॉन्च कर दी जाएगी। जमीन का आवंटन उच्चतम बोली के आधार पर होगा। इन भूखंडों का आकार 4,000 वर्ग मीटर से अधिक रहेगा।
डाटा सेंटर के लिए 10 भूखंड आवंटित होंगे
सीईओ ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में डाटा सेंटर स्थापित करना चाहती हैं। कंपनियों की ओर से डिमांड आई। जिसे ध्यान में रखते हुए 100 एकड़ क्षेत्रफल पर डाटा सेंटर पार्क विकसित किया जाएगा। भूखंडों का आवंटन डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इस 100 एकड़ जमीन में 10-10 एकड़ वाले 10 भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
छोटे कारोबारियों के लिए भी मौक़ा
छोटे-छोटे कारोबार करने के इच्छुक लोगों के लिए कियोस्क स्कीम लांच की जा रही है। कियोस्क का आवंटन ऑनलाइन बोली के जरिए किया जाएगा। प्राधिकरण भूखंडों का आवंटन करेगा। आवंटी को खुद कियोस्क का निर्माण करना पड़ेगा। आपको बता दें कि करीब 3 महीने पहले यमुना प्राधिकरण ने कियोस्क के लिए भूखंडों का आवंटन किया था। उस वक्त प्राधिकरण के दो कियोस्क डेढ़ करोड़ रुपए में बिके थे। बोली साढ़े बढ़ लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर तक पहुंच गई थी।
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर कस्बे के नजदीक देश का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर देश और दुनिया की कंपनियां इस इलाके में कारोबार करना चाहती हैं। पिछले दो वर्ष के दौरान यमुना प्राधिकरण की स्कीमों को लेकर भारी रुझान देखने के लिए मिला है।