अगर आपका वोट नहीं बना है और 1 जनवरी 2021 को आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो जाएगी तो आज वोटर बनने का सुनहरा मौका है। सभी बूथ लेवल अफसर (BLO) अपने-अपने बूथ पर तैनात हैं। पुराने वोटर अपना पता या कोई अन्य त्रुटि दूर करवाना चाहते हैं तो फॉर्म भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा के लिए वोटर लिस्टों का पुनरीक्षण करवा रहा है। रविवार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी बीएलओ को बूथ पर हाजिर रहने का आदेश दिया है।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया, "भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत पूरे जिले में सभी बीएलओ को आज मतदाता केंद्रों पर बैठाया गया है। 1 जनवरी 2021 को जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष हो जाएगी, उनके लिए वोटर बनने का अवसर है। आज अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से मिल सकते हैं। उन्हें वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर देना होगा। सत्यापन के बाद नया वोटर जोड़ लिया जाएगा। इसी तरह पुराने वोटर के नाम पते या अन्य सूचनाओं में कोई त्रुटि है तो उसे भी दुरुस्त करवाया जा सकता है। इसके लिए बीएलओ को फार्म भरकर दे सकते हैं।"