लुहारली टोल से अवैध कब्जा हटाया, जोर-शोर से चल रहा एनएच-91 के चौड़ीकरण का काम

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : लुहारली टोल से अवैध कब्जा हटाया, जोर-शोर से चल रहा एनएच-91 के चौड़ीकरण का काम

लुहारली टोल से अवैध कब्जा हटाया, जोर-शोर से चल रहा एनएच-91 के चौड़ीकरण का काम

Tricity Today | अवैध कब्जे हटाया गया

Greater Noida : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 पर लुहारली टोल प्लाजा के पास से शुक्रवार को अवैध कब्जे हटाया गया। इस दौरान छप्पर डालकर बनाई गई कई दुकानों के साथ ही पक्के निर्माण को भी हटाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के इंसिडेंट मैनेजर दिनेश कौशिक ने बताया कि प्रोजेक्ट हेड अनुरुध सिंह के दिशा-निर्देश पर हमारी टीम लगातार सड़क किनारे बने खोखों और रेहड़ी पटरी आदि को हटा रही है।

खाली जमीन पर हो रहा अतिक्रमण
प्रोजेक्ट हेड अनुरुध सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 के चौड़ीकरण का काम जोर-शोर से चल रहा है। इस चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग को लालकुआं और गाजियाबाद से लेकर अलीगढ़ तक छह लेन का किया जा रहा है। राजमार्ग के राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) यानि खाली जमीन पर कई स्थानों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर चाय-पानी, बीड़ी-सिगरेट आदि की विभिन्न तरह की स्थाई और अस्थाई दुकानें बना रखी हैं। जिन्हें हटवाने का काम राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात इंसिडेंट मैनेजमेंट की टीम लगातार कर रही है।

लोहे के बैरियर का काम शुरू
इंसिडेंट मैनेजर दिनेश कौशिक ने बताया कि शुक्रवार को टीम ने अभियान चलाकर टोल प्लाजा के पास बनी दुकानों को आरओडब्ल्यू से बाहर किया गया। इन दुकानों के आगे लोहे के बैरियर (एमबीसीबी) लगाने का काम शुरू किया गया, ताकि भविष्य में ये दुकानदार राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर कब्जा न कर सकें। 

जाम की स्थिति होगी कम
उन्होंने बताया कि टोल पर बनी इन दुकानों के सामने दिन-रात वाहन खड़े रहने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे निपटने के लिए शुक्रवार को अभियान चलाया गया, जिससे वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उनकी टीम सड़क के मध्य में बने डिवाइडर पर लगे अवैध बोर्ड भी लगातार हटा रही है ताकि यातायात में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो। 
जरूरत पड़ी तो पुलिस और प्रशासन की मदद लेंगे
उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के सुरक्षित सफर के लिए इस तरह के कदम उठाने अत्यंत आवशक हैं ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपने गणतव्य तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रीय राजमार्गों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर काफी सख्त हैं और इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई बार निर्देश दे चुके हैं। दिनेश कौशिक का कहना है कि उन्हें इस अभियान में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है और अगर कहीं आवशकता हुई तो पुलिस और प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.