Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय (Greater Noida Authority Office) से महज 500 मीटर की दूरी पर सेक्टर ओमिक्रॉन-3 स्थित प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट सोसाइटी में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां पेड़ों को काटकर अवैध निर्माण किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने इस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
सोसाइटी के निवासियों का आरोप
सोसाइटी के निवासियों ने अथॉरिटी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि सोसाइटी की एओए खुद अवैध निर्माण करा रही है। गेट के बाहर पेड़ों को काटकर दुकानें बनाई जा रही हैं। निवासियों का कहना है कि अथॉरिटी के कुछ अधिकारी निरीक्षण करने आए और इसे अवैध घोषित कर नोटिस भी जारी किया, लेकिन कार्रवाई की बजाय उन्होंने कहा कि इन्हें बनाने दीजिए, हम बाद में तोड़ देंगे। इस रवैये ने अवैध निर्माण करने वालों के हौसले और बढ़ा दिए। अब दूसरी दुकान का निर्माण भी शुरू हो चुका है
पुरानी शिकायतें भी रही बेअसर
सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले साल भी बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई और अवैध निर्माण को लेकर निवासियों ने वन विभाग और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने निरीक्षण तो किया, लेकिन बाद में शिकायतकर्ताओं को अनसुना करते हुए जिनके खिलाफ शिकायत थी। उनके साथ बंद कमरे में चर्चा करके मामला रफा-दफा कर दिया।