Google Images | खूब फलफूल रहा अवैध यूनिपोल और बाजार का धंधा
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर में अवैध यूनिपोल और सजते अवैध बाजार ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के अर्बन विभाग में अफसरों के लिए कमाई का धंधा बनता जा रहा है। शहर के समाजसेवी कहते है कि यदि इसी तरह अर्बन विभाग अवैध यूनिपोल और बाजारों को बढावा देता रहा तो एक दिन ग्रेटर नोएडा शहर जिसकों हाईटेक सिटी से कस्बे का रूप ले लेगा। अवैध यूनिपोल और बाजार लगवाने वालों के खिलाफ शहर के सामाजिक लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी से अर्बन विभाग के प्रभारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अवैध कमाई का अड्डा बना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध पोल और बाजार लगवाने वालों के बीच कंपटीशन चलता है। सोमवार से लेकर रविवार तक हर रोज बिल्डर ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों के पास बाजार सजते है। इन बाजारों को लगवाने में कुछ दबंग लोग स्थानीय पुलिस का सहयोग लेते है। एक्टिीव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि शहर में जगह-जगह लोगों ने यूनिपोल सडकों के किनारे लगा रहे है। इन यूनिपोल से अर्बन विभाग के अफसर लाखों रुपए प्रति माह कमाई करते है। इसका बडा हिस्सा अर्बन विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों तक पहुंचता है।
अवैध बाजार का धंधा भी खूब फलफूल रहा
हरेंद्र भाटी ने अवैध यूनिपोल के खिलाफ सीईओ रितु माहेश्वरी के पास शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, आजकल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध बाजार का धंधा खूब फलफूल रहा है। दो गुटों में कई बार अवैध बाजार लगाने को लेकर विवाद तक हो चुके है। दबंग लोग अवैध बाजार लगवाने में सबसे आगे है। अवैध बाजारों में बिजली सप्लाई करने का भी खेल चलता है। बिजली की स्ट्रीट लाइट के पोल से अवैध बाजारों में बिजली पहुंचाई जाती है। हरेंद्र भाटी का कहना है कि जी-20 को लेकर ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी शहर को सजाने के लिए दिन-रात प्रयास में लगी हुई है। वहीं, अवैध यूनीपोल और बाजार शहर को बदसूरत बनाने में लगे हुए है।