गौतमबुद्ध नगर बीएसए ने एनपीएस नहीं लेने वाले शिक्षकों का वेतन जारी किया

ट्राईसिटी टुडे की खबर का असर : गौतमबुद्ध नगर बीएसए ने एनपीएस नहीं लेने वाले शिक्षकों का वेतन जारी किया

गौतमबुद्ध नगर बीएसए ने एनपीएस नहीं लेने वाले शिक्षकों का वेतन जारी किया

Tricity Today | बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी

Greater Noida News : आपके पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल ट्राईसिटी टुडे की खबर का एक बार फिर असर देखने के लिए मिला है। नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विकल्प नहीं भरने वाले शिक्षकों का वेतन गौतमबुद्ध नगर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दिया है। आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में केवल गौतमबुद्ध नगर के शिक्षकों का वेतन जारी नहीं किया गया था। दरअसल, शासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि एनपीएस नहीं लेने वाले कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जाए। इस शासनादेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी और सभी कर्मचारियों का वेतन जारी करने का आदेश दिया। इसके बावजूद गौतमबुद्ध नगर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने करीब 250 शिक्षकों का वेतन रोक कर रखा।

सोमवार की सुबह शिक्षकों को वेतन मिला
गौतमबुद्ध नगर में प्राइमरी शिक्षकों का वेतन रोकने पर ट्राईसिटी टुडे ने बीते शुक्रवार को समाचार प्रकाशित किया। जिसके बाद शनिवार को वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया गया। रविवार को अवकाश था। ट्रेजरी बंद थी। जिसके चलते वेतन भुगतान नहीं हो पाया। सोमवार की सुबह सभी शिक्षकों का वेतन उनके बैंक खातों में पहुंच गया है। इस पूरे मसले पर प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है, "जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तानाशाही कर रही हैं। वह खुद को हाईकोर्ट और सरकार से ऊपर समझती हैं। यही वजह है कि हाईकोर्ट का आदेश आने के बावजूद करीब 15 दिनों तक शिक्षकों का वेतन रोक कर रखा गया है।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.