किसान संगठन ने एनपीसीएल के दफ्तर पर जड़ा ताला, दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

ग्रेटर नोएडा : किसान संगठन ने एनपीसीएल के दफ्तर पर जड़ा ताला, दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

किसान संगठन ने एनपीसीएल के दफ्तर पर जड़ा ताला, दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

Tricity Today | मांग पूरी करने के लिया दिया 15 दिन का समय

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के हजारों कार्यकर्ताओं ने एनपीसीएल के दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जगबीर नागर द्वारा की गई। प्रदर्शन का संचालन लोकेश भाटी द्वारा किया गया। धरना स्थल पर एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली अदि अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी। बिजली चोरी और बिल से संबंधित मामलों पर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। 

धरना स्थल पर पहुंचे अधिकारी 
मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि मुख्य समस्या फर्जी मुकदमे, बिजली कटौती, अवैध वसूली सहित आदि मांगों को लेकर किसान राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी के नेतृत्व में हजारों किसानों ने इकट्ठा होकर एनपीसीएल के दफ्तर पर तालाबंदी की। उसके बाद किसान धरने पर बैठे रहे गुस्साए किसानों ने जैसे ही अनिश्चितकालीन धरने के लिए टेंट गाना शुरू किया तो पुलिस प्रशासन और एनपीसीएल के अधिकारी हरकत में आए। धरना स्थल पर एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली, एसीपी महेंद्र सिंह, नॉलेज पार्क कोतवाल विनोद कुमार सहित भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से उनकी समस्याओं को सुना।  

"संबंधित मामलों पर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया"
किसानों की तरफ से जो ज्ञापन सौंपा गया उन सभी समस्याओं को जायज मानते हुए एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली ने कहा की किसानो की समस्याओं को अधिकारी गांव में जाकर कैंप लगाकर सुनेंगे। किसी भी किसान पर फर्जी मुकदमा नहीं किया जाएगा। अवैध वसूली की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी और बिल से संबंधित मामलों पर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। गुस्साए किसानों ने एनपीसीएल के जीएम को हटाने की भी मांग की। 

एनपीसीएल के सभी दफ्तरों पर अनिश्चितकालीन करेगी धरना प्रदर्शन
इस संबंध में संगठन के डॉ विकास प्रधान और प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की एनपीसीएल के उपाध्यक्ष को 15 दिन का समय सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए दिया गया है। अगर निश्चित समय में सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता एनपीसीएल के सभी दफ्तरों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी।  

इस मौके पर यह लोग रहे उपस्थित 
इस मौके पर गजब प्रधान, राजेंद्र नागर, प्रधान, बालकिशन प्रधान, रविंद्र प्रधान, ओमवीर, बीडीसी ओमकार भाटी, मनोज भगत, अशोक भाटी, लीला नागर, सतीश, बीडीसी राजकुमार, नीरज भड़ाना, राजू नागर, तेजपाल नागर, सतवीर नागर, रूपबास रफीक कुरैशी, प्रवीण भाटी, नरेंद्र भाटी, शुभम चेची, मोहित भाटी, संदीप चंदेला, शब्बीर कुरैशी, मनीष नागर, अजी भाटी, मनीष खारी, धर्मी भाटी, सीपी सोलंकी, विपिन कसाना, प्रदीप भाटी, जगत बीडीसी, रिंकू भाटी, सेवन सिंह, अनिल कसाना, ज्ञानू भाटी, अशोक भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.