उधार दिए पैसे वापस मांगने पर की थी गला दबाकर हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल

ग्रेटर नोएडा पुलिस का एक्शन : उधार दिए पैसे वापस मांगने पर की थी गला दबाकर हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल

उधार दिए पैसे वापस मांगने पर की थी गला दबाकर हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल

ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र से लापता एक व्यक्ति का शव रविवार को खोदना खुर्द गांव की झाड़ियों में मिला था। पुलिस जांच करने पर मृतक की पहचान 50 वर्षीय ब्रह्मजीत के रूप में हुई थी। ब्रह्मजीत की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों की शिकायत पर सूरजपुर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान हत्यारोपी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है

क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय ब्रह्मजीत अपने परिवार के साथ देवला गांव में रहता था। उसका गांव के ही एक व्यक्ति से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले ब्रह्मजीत बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। परिजनों ने उनकी काफी खजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। जिसके बाद थाना सूरजपुर पुलिस से शिकायत की गई। रविवार को ब्रह्मजीत का शव गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। अपहरण और हत्या के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। 

उधार दिए गए 85 हजार रुपये मांगने पर की हत्या
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि एक आरोपी हारून देवला गांव में ही ब्रह्मजीत भाटी के पड़ोस में किराए पर नाई की दुकान चलाता है। कुछ माह पहले आरोपी ने ब्रह्मजीत भाटी से 85 हजार रुपये उधार लिए थे। पैसों को लेने के बाद आरोपी आए दिन चुकाने के लिए झूठे वादे कर रहा था। शुक्रवार सुबह ब्रह्मजीत भाटी पैसे मांगने के लिए गए थे। इस दौरान आरोपी अपने एक साथी गुलशन के साथ ब्रह्मजीत भाटी को साथ लेकर उधारी का पैसा चुकता करने का बहाना बनाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। आरोपी ने बीच रास्ते अपने दोस्त के साथ मिलकर ब्रह्मजीत भाटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खोदना खुर्द गांव के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस टीम रविवार रात खोदना खुर्द तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। वाहन पर सवार दो युवकों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हारून निवासी खोदना खुर्द के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।  पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। घायल हारून को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान गुलशन मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.