पैसे निकालने गए थे, कब एटीएम बदल गया पता ही नहीं चला, ठगों ने कर दिया खाता साफ

Greater Noida : पैसे निकालने गए थे, कब एटीएम बदल गया पता ही नहीं चला, ठगों ने कर दिया खाता साफ

पैसे निकालने गए थे, कब एटीएम बदल गया पता ही नहीं चला, ठगों ने कर दिया खाता साफ

Goggle image | symbolic

ग्रेटर नोएडा: जनपद में टप्पेबाजी की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना को ठगों ने दादरी थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में अंजाम दिया। बैंक एटीएम से कैश निकालने गए ऋषि को ठगों ने निशाना बना ट्रांजेक्शन के दौरान एटीएम कार्ड बदल ठगी को अंजाम दिया। 

एैसा दिया ठगो ने घटना को अंजाम
बीते 13 दिसंबर को दादरी के तिलपता निवासी ऋषिपाल पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से कैश निकालने पहुंचे थे। उसी दौरान एटीएम मशीन के पास पहले से मौजूद 02 ठगों ने ऋषि का एटीएम कार्ड बदल दिया। ऋषि को इसकी जानकारी 19 दिसंबर को हुई। 19 दिसंबर को ऋषि ने अपने बेटे को दोबारा कैश निकालने के लिए एटीएम भेजा था। बेटे ने वापस आकर ऋषि को बताया कि उनका कार्ड बदला जा चुका है। जिसके बाद ऋषि ने फोन पर आए बैंक मैसेज चेक किए व बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो जानकारी हुई कि उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर बैंक खाते से 6.5 लाख से अधिक की शॉपिंग की जा चुकी है। 

दादरी एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाना दादरी पर तिलपता गांव निवासी ऋषिपाल सिंह ने एटीएम बदलकर ठगी होने की शिकायत दी है। जिसपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम लगाई गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.