बस चालक ने 40 बच्चों की जान जोखिम में डाली, फाटक तोड़कर रेलवे लाइन पर चढ़ाई बस

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : बस चालक ने 40 बच्चों की जान जोखिम में डाली, फाटक तोड़कर रेलवे लाइन पर चढ़ाई बस

बस चालक ने 40 बच्चों की जान जोखिम में डाली, फाटक तोड़कर रेलवे लाइन पर चढ़ाई बस

Google Image | फाटक तोड़कर रेलवे लाइन पर चढ़ी बस

Dadri : ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा होने से बचा है। एक बस चालक की गलती से स्कूल के 40 बच्चों की जान जोखिम में आ गई। यह सभी 40 बच्चे ट्रेन हादसे का शिकार हो जाते, लेकिन गनीमत रही कि वह बच गए हैं। यह हादसा दादरी में स्थित दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग का है। जहां पर सोमवार की सुबह कैलाशपुर गांव के करीब 40 बच्चे बस में सवार होकर गोपीचंद पब्लिक स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान फाटक बंद हो रहा था और बस चालक ने लापरवाही के चलते फाटक तोड़ दिया। इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए जीआरपी ने कैलाश के निवासी चालक आयाराम को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा
दरअसल, यह घटना सोमवार सुबह की है। गोपीचंद पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर बस रवाना हो रही थी। बस को कैलाशपुर का रहने वाला चालक आयाराम चला रहा था। चालक स्कूल पहुंचने में काफी लेट हो रहा था तो उसने लापरवाही से बस चलाना शुरु कर दिया। जैसे ही बस दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पहुंची। चालक ने देखा कि फाटक बंद हो रहा है। फाटक पर तैनात कर्मचारी ने स्कूल बस चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक अपनी रफ्तार कम करने का नाम नहीं ले रहा था। जैसे ही फाटक बंद हुआ। वैसे ही बस चालक ने फाटक तोड़ दिया। फाटक तोड़कर रेलवे लाइन पर बस चढ़ा दी।

चालक गिरफ्तार और बस सीज
गनिमत रही कि बस रेलवे लाइन पर नहीं फंसी और आसानी से निकल गई। अगर बस फंस जाती तो 40 बच्चों की जान जा सकती थी। इस घटना को देखते हुए वहां मौजूद लोगों के हाथ-पांव फूल गए। जब इस मामले की जानकारी इन 40 बच्चों के परिजनों को हुई तो उन्होंने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस मामले में जीआरपी ने चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.