भारत के मिल्क सेक्टर ने सबको पीछे छोड़ा, मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा- देश में हो रहा 9.5 लाख करोड़ रुपए सालाना का दूध उत्पादन

IDF World Dairy Summit : भारत के मिल्क सेक्टर ने सबको पीछे छोड़ा, मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा- देश में हो रहा 9.5 लाख करोड़ रुपए सालाना का दूध उत्पादन

भारत के मिल्क सेक्टर ने सबको पीछे छोड़ा, मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा- देश में हो रहा 9.5 लाख करोड़ रुपए सालाना का दूध उत्पादन

Tricity Today | केंद्रीय पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला

Greater Noida News : केंद्रीय पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की वर्ल्ड डेयरी समिट को संबोधित किया। पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा आज से 48 वर्ष पूर्व 1974 में यह आयोजन हमारे देश में हुआ था। उस वक्त हम केवल 23 मिलियन टन दूध का उत्पादन कर रहे थे, जो हमारी जरूरतों के मुकाबले बहुत कम था। अब हम 220 मिलियन टन दूध का उत्पादन कर रहे हैं, जो हमारी जरूरत से ज्यादा है। हम दुग्ध उत्पादों का वैश्विक निर्यात कर रहे हैं, जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत विजन की बदौलत संभव हो पाया है। 
हर साल भारत कर रहा 9.5 लाख करोड़ रुपए का दूध उत्पादन 
वर्ल्ड डेरी समिट का मूल मंत्र डेरी फॉर न्यूट्रिशन एंड लाइवलीहुड है। अगले 4 दिनों में इस आयोजन के दौरान 24 विभिन्न शासन का आयोजन होगा। जिसमें 156 लोग अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इनमें 89 विशेषज्ञ विदेशी होंगे। इन लोगों के संबोधनओं को सुनकर हमारे किसान और दुग्ध उत्पादक अच्छे अनुभवों का फायदा उठा सकते हैं। पुरुषोत्तम रुपाला ने बताया कि भारत में इस वक्त 8 करोड़ परिवार दुग्ध उत्पादन से स्वरोजगार हासिल कर रहे हैं। हम प्रत्येक वर्ष 9.5 लाख करोड़ रुपए का दूध उत्पादन कर रहे हैं।

पशुओं की चिकित्सा के लिए शुरू की 4,332 मोबाइल बैटरी वेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उनका सबसे बड़ा निर्णय पशुपालन विभाग को स्वतंत्र बनाना है। इस विभाग का बजट 3 गुना बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पशुओं की सेहत पर खासा ध्यान दिया है। केंद्र सरकार ने 7 हजार खर्च करके 4,332 मोबाइल बैटरी वेन शुरू की है। जिनके जरिए देशभर में पशुओं के स्वास्थ्य और चिकित्सा में क्रांतिकारी बदलाव आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल मथुरा से पशु चिकित्सा योजना की घोषणा की थी। जिस पर केंद्र सरकार 13 हजार करोड़ रुपए सालाना खर्च कर रही है। देशभर में पशुओं के स्वास्थ्य पिज्जा हट केंद्र सरकार के खर्चे पर हो रही है। 

इस मामले में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा
उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कृषि एवं पशुपालन में अग्रणी राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जापान सरकार के साथ डेयरी डेवलपमेंट एमओयू साइन किए हैं। जिससे बड़े बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। भारतीय डेरी सेक्टर पूरी दुनिया को बदलाव का संदेश दे रहा है। पुरुषोत्तम रुपाला ने आगे कहा अभी तक देरी से दुग्ध उत्पादों का ही आभास होता था। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गोवर जैसी अनुपयुक्त वस्तु को भी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाया गया है। हमारे डेरी निकायों की अगली बैठक में दूध के साथ ही गोबर से होने वाली आय पर भी फोकस किया जाएगा। उसने कहा पिछले दिनों हमारी बनास डेयरी ने बताया कि उन्होंने पशुपालकों से खरीदा है। भारत के तंत्र को बड़ा लाभ मिल रहा है। पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का ही परिणाम है कि भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था से एक पायदान ऊपर पांच अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत ने इंग्लैंड को इस मामले में पीछे छोड़ा है।

आपको बता दें कि 48 वर्ष बाद ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के तत्वावधान में चार दिवसीय वर्ल्ड डेयरी सम्मिट की शुरुआत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.