बीटा-2 में बाउंड्री वॉल और बारात घर की मरम्मत की मांग, एसीईओ ने दिया आश्वासन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जन चौपाल : बीटा-2 में बाउंड्री वॉल और बारात घर की मरम्मत की मांग, एसीईओ ने दिया आश्वासन

बीटा-2 में बाउंड्री वॉल और बारात घर की मरम्मत की मांग, एसीईओ ने दिया आश्वासन

Tricity Today | जन चौपाल

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर बीटा-2 में एक महत्वपूर्ण जन चौपाल का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय निवासियों की लंबित समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गंभीरता को प्रदर्शित किया।

एक्टिव सिटीजन टीम ने उठाया मुद्दा
एक्टिव सिटीजन टीम के सक्रिय सदस्य हरेंद्र भाटी और स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को प्राधिकरण के समक्ष रखा। सबसे बड़े मुद्दों में सेक्टर की टूटी हुई सड़कों का पुनर्निर्माण, अनियमित कचरा संग्रहण और सीवर की समुचित सफाई शामिल थे। इसके अतिरिक्त, स्थानीय मार्केट की दयनीय स्थिति, सार्वजनिक शौचालयों की जर्जर अवस्था और पार्कों के रखरखाव की समस्याएं भी प्रमुखता से उठाई गईं।

बाउंड्री वॉल का निर्माण 
विशेष रूप से चिंता का विषय सेक्टर की बाउंड्री वॉल का निर्माण और ओमेक्स मॉल के निकट स्थित खाली भूखंड की स्वच्छता का मुद्दा रहा। बारात घर की मरम्मत और नवीनीकरण की मांग ने भी सामुदायिक सुविधाओं की बेहतरी की आवश्यकता को रेखांकित किया।

समस्याओं के समाधान पर जोर
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक एके सिंह और ओएसडी अभिषेक पाठक ने भी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की।

ये रहे मौजूद 
बैठक में प्रमुख नागरिकों में रमनपाल सिंह, गौरव तोमर, गोपाल यादव, विकास भाटी, सुंदर भाटी, राकेश पाल, किरनपाल अधाना, संजीव शर्मा, गिरीश जिंदल, देवेंद्र सिंघल, साधना सिन्हा समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्राधिकरण की ओर से सीनियर मैनेजर चेतराम, रामकुमार, विनोद शर्मा, कनुप्रिया और शुभांगी तिवारी ने भी बैठक में सक्रिय भागीदारी की।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.