कई विभागों के प्रभारी बदले, नए एसीईओ के कामकाज में बंटवारा हुआ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल : कई विभागों के प्रभारी बदले, नए एसीईओ के कामकाज में बंटवारा हुआ

कई विभागों के प्रभारी बदले, नए एसीईओ के कामकाज में बंटवारा हुआ

Tricity Today | Greater Noida Authority

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पिछले दिनों दो एसीईओ बदले गए। जिसके बाद अब प्राधिकरण में बदलाव होना शुरू हो गया है। सीईओ ने अब किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने के लिए आबादी विभाग में फेरबदल किया। इसके अलावा कई विभागों के प्रभारी बदले गए हैं।

पुलकित खरे और आशुतोष द्विवेदी को कार्यभार मिला
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे एसीईओ आनंद वर्धन का तबादला होने के बाद 2 नए एसीईओ पुलकित खरे और आशुतोष द्विवेदी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उनके आने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कामों का बंटवारा कर दिया है। 

दोनों एसीईओ को क्या-क्या मिला
एसीईओ पुलकित खरे को उद्योग, विद्युत एवं यांत्रिक, विधि, सिस्टम आदि का चार्ज दिया गया है। एसीईओ मेधा रूपम को वित्त, स्वास्थ्य एवं शहरी सेवाएं, ग्रुप हाउसिंग, कार्मिक, स्पोर्ट्स सेल, एसीईओ अमनदीप डुली को भूलेख एवं किसान आबादी, परियोजना, अतिक्रमण, आईआईटीजीएनएल का उद्योग, वित्त, परियोजना, नियोजन, कार्मिक और संपत्ति आदि सौंपा गया है। इसके आलावा एसीईओ आशुतोष द्विवेदी को ग्राम्य विकास, उद्यान, वाणिज्यिक, आवासीय संपत्ति, जलापूर्ति, गंगाजल परियोजना, जीबीयू एवं जिम्स से संबंधित कार्य दिए गए हैं।

इन अफसरों के कार्य में भी हुआ बदलाव 
ओएसडी सौम्य श्रीवास्वत को बिल्डर, मार्केटिंग विभाग, उद्योग एवं संस्थागत का विभागाध्यक्ष, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति, रोड परिवहन व्यवस्था आदि का प्रभार दिया गया है। किसानों के मसले सुलझाने के लिए आबादी विभाग को दो भागों में बांटकर चार्ज दिया गया है। किसान आबादी विभाग में ओएसडी सतीश कुशवाहा को वर्क सर्किल एक से चार और ओएसडी संतोष कुमार को वर्क सर्किल पांच से आठ तक का प्रभारी बनाया गया है। ओएसडी रजनीकांत को स्वास्थ्य एवं भूलेख विभाग का कामकाज दिया गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.