जेवर में भी निर्दलीय नारायण माहेश्वरी का कब्जा, बिलासपुर और जहांगीरपुर भाजपा की करारी हार

गौतमबुद्ध नगर निकाय चुनाव : जेवर में भी निर्दलीय नारायण माहेश्वरी का कब्जा, बिलासपुर और जहांगीरपुर भाजपा की करारी हार

जेवर में भी निर्दलीय नारायण माहेश्वरी का कब्जा, बिलासपुर और जहांगीरपुर भाजपा की करारी हार

Tricity Today | निर्दलीय नारायण माहेश्वरी

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर की जेवर नगर निकाय पर भी निर्दलीय उम्मीदवार का कब्जा हो गया है। जेवर नगर निकाय से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नारायण महेश्वरी ने 9,281 वोटों के साथ जीत हासिल की है। जेवर निकाय पर भाजपा उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के धर्मेन्द्र को कुल 2,500 वोट मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार से आगे समाजवादी पार्टी के औरंगजेब अली निकल गए है। उनको 4,752 वोट मिले हैं। जेवर के अलावा जहांगीरपुर और बिलासपुर में भी निर्दलीय उम्मीदवारों ने चेयरमैन की सीट पर कब्जा किया है।

समाजवादी पार्टी दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर
जेवर के निर्वाचन अधिकारी अमित द्विवेदी ने बताया कि जेवर नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नारायण माहेश्वरी ने जीत हासिल की है। उनको 9,281 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के औरंगजेब अली को कुल 4,752 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र को 2,500 वोट मिले हैं। 

आम के खाते में कुल 9 वोट
उन्होंने बताया कि चौथे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के तेजपाल कांत को 454 वोट मिले हैं। पांचवें नंबर पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार खुशीराम को 86 वोट मिले हैं। इसके अलावा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कुरेशिया बेगम को कुल 85 वोट मिले हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वीरपाल के खाते में 45 वोट और आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रवि राय को केवल 9 वोट मिले हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.