भारत की पहली सोलर कार EVA होगी पेश, एक रुपये में दौड़ेगी 2 किलोमीटर, जानिए खासियत

Auto Expo 2025 : भारत की पहली सोलर कार EVA होगी पेश, एक रुपये में दौड़ेगी 2 किलोमीटर, जानिए खासियत

भारत की पहली सोलर कार EVA होगी पेश, एक रुपये में दौड़ेगी 2 किलोमीटर, जानिए खासियत

Google Image | भारत की पहली सोलर कार EVA

Greater Noida News : स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility ने अपनी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार EVA के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह कार अगले महीने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2025 में पेश की जाएगी। EVA भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।  कंपनी का कहना है कि EVA को खासतौर पर शहरी उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इसका कॉम्पैक्ट आकार इसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से पार्क करने योग्य बनाता है। यह कार पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीकों से भी लैस है।  

रेंज और चार्जिंग में खास
Vayve Mobility का दावा है कि EVA एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके रूफ पर लगे सोलर पैनल साल भर में अतिरिक्त 3,000 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकते हैं। इसके अलावा कार में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का फीचर है, जिससे यह सिर्फ पांच मिनट की चार्जिंग में 50 किलोमीटर तक चल सकती है।  

फीचर्स और परफॉर्मेंस
यह सोलर कार मात्र पांच सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। EVA की रनिंग कॉस्ट बेहद कम है। एक किलोमीटर चलाने में केवल 50 पैसे का खर्च आता है। इसके उन्नत फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट मॉनिटरिंग और ओवर-द-एयर अपडेट्स शामिल हैं।  

कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि, Vayve Mobility ने अभी तक EVA के अपग्रेडेड वर्जन की लॉन्च डेट या कीमत का खुलासा नहीं किया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस कार की कीमत लगभग ₹10 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। जनवरी 2025 में ग्रेटर नोएडा के भीतर विदेशियों का तांता लगेगा। यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा गाड़ियों का मेला लगने जा रहा है। जिसकी ऑटो एक्सपो नाम दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में 17 से 22 जनवरी तक अब तक का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो होने जा रहा है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.