जीएल बजाज कॉलेज पहुंची देश की स्पेशल 22 टीम, छात्रों को सिखाएंगे साइबर क्राइम से बचने का तरीका

Greater Noida : जीएल बजाज कॉलेज पहुंची देश की स्पेशल 22 टीम, छात्रों को सिखाएंगे साइबर क्राइम से बचने का तरीका

जीएल बजाज कॉलेज पहुंची देश की स्पेशल 22 टीम, छात्रों को सिखाएंगे साइबर क्राइम से बचने का तरीका

Tricity Today | जीएल बजाज कॉलेज पहुंची देश की स्पेशल 22 टीम

Greater Noida News : जीएल बजाज कॉलेज में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा हैकाथॉन "कवच" 2023 के सॉफ्टवेर संस्करण का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। कॉलेज के निदेशक डॉ.मानस कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित किया और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्रालय यह प्रतियोगिता देशभर में मात्र 5 शिक्षण संस्थानों में आयोजित कर रहा है। जिसमें से दिल्ली एनसीआर में जीएल बजाज कॉलेज को एक मात्र सॉफ्टवेयर संस्करण के लिए नोडल सेंटर चुना गया है। 

7 राज्यों की 22 टीमें पहुंची
 उन्होंने बताया कि यहां पर देश के 7 राज्यों की 22 टीमों में कुल 150 छात्र भाग लेकर 21वीं सदी की साइबर सुरक्षा से जुडी चुनौतियों से निपटने के लिए साइबर अपराधों से सुरक्षा के लिए नागरिक सुरक्षा ऐप, फंड ट्रेल विश्लेषण उपकरण, ग्राउंड कार्मिक की निगरानी के लिए उपकरण, लोरा के उपयोग का पता लगाना समस्याओं पर लगातार 36 घंटे तक कार्य करेंगे। 

चार टीमों को मिलेगा सम्मान
प्रतियोगिता की विजेता चार टीमों को प्रशस्ति पत्र और एक-एक लाख रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। "कवच" आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए नवीन अवधारणाओं और प्रौद्योगिकी समाधानों की पहचान करने वाला नॉन-स्टॉप साइबर सुरक्षा से जुड़ा एक अनोखा हैकाथॉन है। इसकी कल्पना कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गहन शिक्षण, मशीन लर्निंग, स्वचालन, डेटा और क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करके साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विचारों और रूपरेखा की संकल्पना करने वाले भारत के अभिनव दिमागों को परखने के लिए की गई है। शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल एआईसीटीई पुलिस अनुसंधान, विकास ब्यूरो और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के साथ मिलकर 'कवच-2023' में मुख भूमिका निभा रहा हैं। इस दौरान डीन प्लानिंग डॉ.शशांक अवस्थी और डीन इस्टूडेंट वेलफेयर प्रो एमएस नरुका मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.