Greater Noida News : सेक्टर पी-3 के आवंटियों ने अथाॅरिटी की ओर से हल नहीं की जा रही समस्याओं से परेशन आवंटियों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा। सेक्टर पी-3 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आदित्य भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी ने जबरन 64 प्रतिशत एक्स्ट्रा मुआवजा वसूली के लिए आंवटियों पर नोटिस भेज दिए जा रहे है। जबकि सेक्टर पी-3 से एक्स्ट्रा मुआवजा नहीं वसूला जा सकता।
इन समस्याओं को लेकर पहुंचे निवासी
पानी की समस्या सर्दी हो या गर्मी और बरसात हर मौसम में बनी रहती है। पानी पहली मंजिल तक नही पहुंच पाता है। पार्कों में झूले टूटे पडे है। मच्छरों का प्रकोप बढता जा रहा है। फाॅगिग नही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इस की ओर देख सुन नही रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नीद में है। केंद्रीय विहार की ओर से ग्रीन बेल्ट खराब होती जा रही है। सेक्टर मदर डेयरी तक नही है। लोग दूध-फल सब्जी खरीदने के लिए दूसरे सेक्टरों में जाते है। जेवर विधायक ने सेक्टर के लोगों को आशवासन दिया कि उनकी समस्याओं को ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी की सीईओ के सामने उठाया जाएगा। सीईओ से जाना जाएगा कि सेक्टर पी-3 के आंवटियों की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं किया जा रहा है।