विधायक ने बुजुर्गों के हाथों से नए रास्ते का निर्माण शुरू करवाया

जेवर एयरपोर्ट की वजह से बंद हुई सड़क : विधायक ने बुजुर्गों के हाथों से नए रास्ते का निर्माण शुरू करवाया

विधायक ने बुजुर्गों के हाथों से नए रास्ते का निर्माण शुरू करवाया

Tricity Today | विधायक ने बुजुर्गों के हाथों से नए रास्ते का निर्माण शुरू करवाया

Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं। जिससे कई गांवों के निवासी परेशान हैं। वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिए 95 लाख रुपए की धनराशि मंजूर हुई है। जिससे ग्राम मारहरा से कलूपुरा तक संपर्क मार्ग का निर्माण होगा। गुरुवार को यह जानकारी खुद जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को दी। विधायक की मौजूदगी में बुजुर्गों ने मार्ग निर्माण का शुभारंभ किया है।

मेरा लक्ष्य क्षेत्र में खुशहाली लाना है : धीरेन्द्र सिंह
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से सिकंदराबाद-जेवर मार्ग बंद हो गया है। अब वैकल्पिक मार्ग के रूप में ग्राम मारहरा से ग्राम कलूपुरा तक बनने वाले संपर्क मार्ग को उपयोग किया जाएगा। यह रास्ता इनायतपुर रजवाहे के पास दर्जनों ग्रामों को सीधा जेवर से कनेक्ट कर देगा। इनायतपुर रजवाहे पर जेवर और दर्जनों ग्रामों को जोड़ने के लिए मार्ग का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।  जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को ग्राम कलूपुरा में स्थित मंदिर प्रांगण में जनसंवाद किया। लोगों की समस्याओं को जाना और मौके पर ही निस्तारण किया। विधायक ने ग्राम वासियों से कहा, "जेवर का विकास मेरी प्राथमिकता है। जेवर विधानसभा में सामाजिक सद्भाव हो, बुजुर्गों का सम्मान हो, रोजगार के अवसर मिलें, महिलाओं के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था हो और सरकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब के घर तक पहुंचे, इसी अभिलाषा से मैं आपके बीच में हूं। मेरा पूरा प्रयास इस क्षेत्र की तरक्की करना और आपकी खुशहाली है।"

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.