बेसिक शिक्षा दफ्तर पर जूनियर शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

Greater Noida : बेसिक शिक्षा दफ्तर पर जूनियर शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

बेसिक शिक्षा दफ्तर पर जूनियर शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

Tricity Today | बीएसए को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Greater Noida : जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद बीएसए को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। इस दौरान भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
गुरुवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने जिला महामंत्री सकरुद्दीन के नेतृत्व में बीएसए ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करते हुए बीएसए ऐश्वर्या राय लक्ष्मी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन नागर ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली के लिये धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मांग की गई कि सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।

पुरानी पेंशन लागू करने की मांग
निरंजन नागर ने बताया कि ज्यादातर प्रदेशों में पुरानी पेंशन को लागू कर दिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी भी पुरानी पेंशन का लाभ शिक्षकों को नहीं दिया गया है। इसीलिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या राय लक्ष्मी और वित्त और लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा गौतम बुद्ध नगर को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की गई। इस कार्यक्रम में प्रांतीय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्तोष नागर ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम शिक्षकों का हक है। इसे जल्द लागू किया जाना चाहिए। पूरे प्रदेश में सभी शिक्षक इसकी लंबे समय से मांग करते हुए आ रहे हैं।

यह लोग रहे उपस्थित
इस दौरान संतोषनागर, संजयभाटी, सुरेंद्र सिंह, जागेश्वर, सत्यपाल, सतीश, असलम, योगेंद्र, ब्रह्मपाल, रोहित, यतेंद्र, गौरव, मुकेश, रतिराम, श्यामवीर, चित्रा, संगीता, अनिता, शालिनी, सावित्री और मुनेश कुमार, पुष्पेन्द्र सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.