कासना चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया, पीड़ित से मांग रहा था पैसे

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान का एक्शन : कासना चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया, पीड़ित से मांग रहा था पैसे

कासना चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया, पीड़ित से मांग रहा था पैसे

Tricity Today | डीसीपी साद मियां खान

Greater Noida News : कासना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज शिवकुमार को अनुशासनहीनता और लोगों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का कारण इंचार्ज की ओर से किए गए अनुशासनहीन आचरण के साथ-साथ आरोप है कि उन्होंने किशोरी के लापता होने के मामले में पैसे की मांग की थी।

चौकी इंचार्ज ने मांगे पैसे
एक महीने पहले कासना कोतवाली क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले की जांच कस्बा चौकी इंचार्ज को सौपी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने किशोरी को ढूंढने के बदले रुपये की मांग की है। इस संदर्भ में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें पैसे मांगने की बात की जा रही थी।

डीसीपी साद मियां खान का बयान
डीसीपी साद मियां खान ने पुष्टि की है कि चौकी प्रभारी शिवकुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज को जनता से दुर्व्यवहार करने के कारण लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.