ग्रेटर नोएडा में 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' होंगे, देशभर के छात्र लेंगे हिस्सा, इन दो जगह होगा आयोजन

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा में 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' होंगे, देशभर के छात्र लेंगे हिस्सा, इन दो जगह होगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा में 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' होंगे, देशभर के छात्र लेंगे हिस्सा, इन दो जगह होगा आयोजन

Tricity Today | नवनीत कुमार सहगल पहुंचे ग्रेटर नोएडा

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' का आयोजन कर रही है। यह खेल आयोजन 25 मई से 4 जून तक ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक की। नवनीत कुमार सहगल ने सेलेक्ट एजेंसी और अफसरों के साथ तैयारियों पर गहन बैठक की। उन्होंने कहा, "यह प्रदेश और गौतमबुद्ध नगर का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' यहां आयोजित हो रहा है।

नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि सारे अधिकारी इस महत्वपूर्ण आयोजन की गंभीरता को समझें। सभी अफसर अपने-अपने स्तर पर तैयारी समय रहते सुनिश्चित कर लें। इस इवेंट को कराने के लिए जो एजेंसियां नामित की गई हैं, उनके प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को लेकर की जा रही तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।

एसीएस ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अपर कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी कुलपति, गेम्स की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.