Tricity Today | किसान मजदूर संघर्ष ने MSX Mall के खिलाफ खोला मोर्चा
Greater Noida News : किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को स्वर्णनगरी साइट-4 में स्थित एमएसएक्स मॉल (MSX Mall) पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की है। इस धरने की अध्यक्षता संगठन के प्रमुख नासिर प्रधान और संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने किया। धरने की पृष्ठभूमि में संगठन के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील भाटी की समस्याएं हैं। करीब आठ वर्ष पहले सुनील भाटी ने मॉल के दोनों गेटों पर दो दुकानें ली थीं, जो तभी से संचालित हो रही हैं। सुनील भाटी के पास सभी कानूनी दस्तावेज़ मौजूद हैं, लेकिन एक महीने पहले मॉल प्रशासन ने उनकी दुकानों की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी। जिसके कारण दुकानों में रखा सामान खराब हो गया और लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस
संगठन ने इस मुद्दे को मॉल प्रशासन के सामने उठाया। मांग की है कि बिजली और पानी की सप्लाई तुरंत बहाल की जाए। बावजूद इसके मॉल प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मॉल के गेट पर धरना शुरू किया। धरने की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज और थाना बीटा-टू के एसएचओ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मॉल की मालकिन से बातचीत की, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली और पानी की सप्लाई जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। आगामी दो-तीन दिन के भीतर बैठकर इस मामले का समाधान निकाला जाएगा।
कब तक चलेगा धरना
हालांकि, थोड़ी देर बाद मॉल की मालकिन अपने आश्वासन से मुकर गईं। इससे गुस्साए किसानों ने धरने को अनिश्चितकालीन करने का निर्णय लिया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश भाटी ने स्पष्ट किया कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता और मॉल प्रशासन बिजली-पानी की सप्लाई बहाल नहीं करता, तब तक धरना जारी रहेगा। संगठन ने यह भी घोषणा की है कि शुक्रवार को सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों के साथ धरना स्थल पर पहुंचेंगे।
धरने में ये लोग मौजूद रहे
धरने में राजे प्रधान, कृष्ण नागर, नरेंद्र भाटी, नासिर प्रधान, लोकेश भाटी, संजय कसाना, प्रमोद भाटी, उमेश राणा, बिपिन नागर, सुनील भाटी, भारत नागर, मोहित भाटी, प्रदीप भाटी, जगत बीडीसी, अनुज नागर, संजीत भाटी, अमित भाटी और विकेश यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।