किसान यूनियन ने एनपीसीएल का घेराव किया, पवन खटाना में बताया- कैसे होता है भ्रष्टाचार

Greater Noida : किसान यूनियन ने एनपीसीएल का घेराव किया, पवन खटाना में बताया- कैसे होता है भ्रष्टाचार

किसान यूनियन ने एनपीसीएल का घेराव किया, पवन खटाना में बताया- कैसे होता है भ्रष्टाचार

Tricity Today | किसान यूनियन ने एनपीसीएल का घेराव किया

Greater Noida : बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल ऑफिस में नॉलेज पार्क में हुई। पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि किसानों की बिजली से संबंधित बहुत सारी समस्याएं है। बिजली रीडिंग के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं। किसानों के जो पुराने कनेक्शन है, उनके नाम ट्रांसफर होने चाहिए। नाम ट्रांसफर का कोई भी चार्ज ना लिया जाए। जिन किसानों पर गलत तरीके से चोरी के मुकदमे लगे हैं, तुरंत समाप्त होने चाहिए। जो गांवों में ओवरलोड लगाकर ज्यादा बिल की वसूली के बिल बने हैं। उन्हें नॉर्मल से लिया जाए। आपको बता दें कि एनपीसीएल द्वारा ओवरलोड लगाकर बिल बनाया जाता है, असल में इतना बिल नहीं आता है, जितना बनाया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे एनपीसीएल द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आवाज उठाई है। भारतीय किसान यूनियन काफी समय से लोगों की आवाज बन रही है।

किस्तों में लिए जाए बिल
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि जिन किसानों ने काफी दिनों से बिजली के बिल नहीं भरे हैं, उस पर ब्याज एवं पेनल्टी को माफ किया जाए और जर्जर तार बदले जाएं। नलकूपों पर मीटर नहीं लगाए जाए। ग्रामीणों के कनेक्शन पर ज्यादा बिल होने पर कनेक्शन नहीं कटे। उन लोगों से किस्तों में बिल लिया जाए।
 
जीएम ने 7 दिन का मांगा समय
जीएम एनपीसीएल सारनाथ गांगुली ने कहा, “आपकी समस्या जायज है। हमारा उद्देश्य है, हम पूरे गौतमबुद्ध नगर में अच्छी बिजली की सप्लाई दें और हर संभव सब लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सके जो समस्याएं आप सभी ने बताई है। हम उनको हर संभव पूरा करेंगे उसके लिए उन्होंने 7 दिन का समय मांगा है।

ये किसान मौजूद रहे
प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने कहा कि 7 दिन का समय हम आपको देते हैं। 7 दिन बाद फिर एक मीटिंग होगी। इसमें जितनी समस्याएं हमने बताया सभी का हमें समाधान चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान, महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना, अमित डेढा, सचिन अजीत, तुगलपुर अजय, पाल नंबरदार, संदीप खटाना, ब्रह्म सोनू कसाना, एलपीसी से सुबोध त्यागी, अजय भान शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.