रबूपुरा की रामलीला मंचन में लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी पहुंचे
बोले- रामलीला केवल इतिहास नहीं बताती, वर्तमान में जीना सिखाती है
इससे पहले नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ रामलीला में आए
वैश्विक स्वरूप ले रहा रबूपुरा का रामोत्सव और रामलीला
Greater Noida : सोमवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे की रामलीला में सैमकवांग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर चो और विवो कंपनी के लिए काम कर रही सीसीटीईबी कंपनी के हेड यूएन ने भाग लिया। दोनों कम्पनी अधिकारी अपने दो अन्य चायनीज मित्रों के साथ रामलीला में आए। इन लोगों ने जमकर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। चाइनीज और कोरियाई कंपनियों के अधिकारियों ने करीब 2 घंटे तक रामलीला मंचन का आनंद लिया। इस दौरान जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, "भगवान श्रीराम का चरित्र हमें प्रेरणा देता है। रामलीला हमें केवल धार्मिक ज्ञान ही नहीं देती, बल्कि हमें भविष्य और वर्तमान से भी अवगत कराती है। इससे हमें यह ज्ञान भी मिलता है।" अंत में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने उपस्थित लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं। आपको बता दें कि इससे पहले जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण कर रही कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रिस्टोफ श्रनेलमैन भी रबूपुरा रामलीला में पहुंचे थे। क्रिस्टोफ ने भी मंच से 'जय श्रीराम' का उद्घोष किया था। दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना रबूपुरा आए थे।
Greater Noida : रबूपुरा रामलीला में कोरियाई और चाइनीज कम्पनी अफसर बोले 'जय श्रीराम', कमिश्नर आलोक सिंह दिया यह संदेश @DhirendraGBN@alok24#Noida#GreaterNoida