निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत, पुलिस ने कहा- शिकायत पर होगी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा में हादसा : निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत, पुलिस ने कहा- शिकायत पर होगी कार्रवाई

निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत, पुलिस ने कहा- शिकायत पर होगी कार्रवाई

Google Photo | Symbolic Photo

Greater Noida News : तिलपता गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले मजदूर की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय टिंकू पांडे के रूप में हुई है। टिंकू पांडे मूल रूप से कुशीनगर का निवासी था। टिंकू तिलपता गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। गुरुवार रात काम के दौरान वह सीढ़ियों से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में टिंकू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

पुलिस ने कहा- शिकायत के बाद कार्रवाई होगी
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई लापरवाही या अन्य आपराधिक गतिविधि पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.