- लगातार दूसरे दिन किसानों ने जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह को सहमति पत्र सौंपे
- नोएडा एयरपोर्ट के प्रथम चरण को सहमति में जेवर विधायक बने थे सारथी
- अब 2 दिन में ही 50 प्रतिशत पहुंचा आंकड़ा, किसानों पर मुआवजा बढ़ने का असर
- धीरेंद्र सिंह गांव-गांव घूमकर क्षेत्र के विकास का किसानों को दे रहे हैं आश्वासन
- आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए किसानों को समझा रहे हैं, पड़ा सकारात्मक प्रभाव
Greater Noida News : चिटेहरा भूमि घोटाले में जेल भेजे गए लेखपाल शीतला प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर लेखपाल संघ खुलकर सामने आ गया। लेखपाल संघ ने बैठक की आरोप लगाया है कि लेखपाल शीतला प्रसाद की गिरफ्तारी में दादरी एसडीएम की भूमिका संदिग्ध है। इसके अलावा तहसील दादरी में कार्यरत तीन अन्य लेखपालों की दुर्भावना पूर्ण तरीके से पदोन्नति रूकवा दिया है। इन मामलों को लेकर लेखपाल संघ ने दादरी एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दादरी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लेखपाल संघ ने बैठक में फैसला लिया है कि जिले के सभी लेखपाल दादरी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई और तबादला होने तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। एक सप्ताह में एसडीएम दादरी का तबादला और कार्रवाई नहीं की गई तो लेखपाल संघ फिर से बैठक में सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगा।
लेखपालों का उत्पीड़न किया तो आंदोलन होगा
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सतीश भाटी ने आगे कहा कि असली दोषी अधिकारियों को बचाने के लिए लेखपालों को बलि का बकरा बनाया जाता है। यदि इसी तरह लेखपालों के साथ उत्पीड़न होता रहा तो लेखपाल संघ आंदोलन करेगा। सड़कों पर उतरेगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी। इस मौके पर लेखपाल डिम्पल यादव, राजकुमार नागर, अशोक भाटी, मुकेश शर्मा, मनोज दुबे, सुभाष यादव, अमित कुमार आदि शामिल रहे।
बैठक में जिला मंत्री केके शर्मा, डिपंल यादव, राजकुमार नागर, काली चरण, ब्रिजेश विकल, मुकेश शर्मा, अशोक भाटी, राजेश शर्मा, प्रवेश कुमार, सोनिया और कंचन समेत अन्य लेखपाल शामिल हुए।