Greater Noida : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन की तैयारी कर रहे 2 कर्मचारी गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (Gautam Buddh University) में बिजली की चपेट में आकर झुलस गए हैं। दोनों को इलाज के लिए कासना के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में एडमिट करवाया गया है। जहां पर दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले की पूरी जानकारी ईकोटेक-वन की थाना प्रभारी सरिता मलिक ने दी है।
थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा आने वाले हैं। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, जिला प्रशासन और राज्य सरकार काम कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि संजय और जमुना नामक दो लोग यूनिवर्सिटी में लाइट लगाने का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति ने तार पकड़ लिया और दोनों लोग बिजली की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद दोनों को इलाज के लिए जिम्स में एडमिट करवाया गया। जहां से उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है। उनका कहना है कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।