ट्रक में जा रही शराब पकड़ी, हरियाणा मार्का की बिहार में होनी थी सप्लाई

ग्रेटर नोएडा में पुलिस का एक्शन : ट्रक में जा रही शराब पकड़ी, हरियाणा मार्का की बिहार में होनी थी सप्लाई

ट्रक में जा रही शराब पकड़ी, हरियाणा मार्का की बिहार में होनी थी सप्लाई

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस और आबकारी विभाग ने एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से हरियाणा मार्का शराब की 400 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि यह शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार राज्य में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। इस दौरान ट्रक में सवार दो लोग कूदकर भाग गए। 

नोएडा एक्सप्रेसवे पर पकड़ा 
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भरकर हरियाणा से बिहार राज्य ले जाई जा रही है।  मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद उन्हें एक ट्रक आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक अपने वाहन को लेकर वहां से भाग निकला। 

पीछा कर रुकवाया ट्रक
पुलिस टीम ने पीछा कर सफीपुर गांव के पास ट्रक को रुकवाया। इस बीच उसमें सवार दो लोग कूदकर भाग गए। जब तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 400 बोतलें बरामद हुईं। इस मामले में नॉलेज पार्क थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी चालक तलाश शुरू कर दी गई है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.