UP Panchayat Chunav : गौतमबुद्ध नगर में चल रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस, एक्साइज डिपार्टमेंट और प्रशासन हाईअलर्ट पर हैं। जानकारी मिल रही है कि जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब गांव-गांव में बांटी जा रही है। ऐसी जानकारी के आधार पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नगला नैनसुख गांव से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह शराब तस्कर जिला पंचायत के उम्मीदवार के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जिला पंचायत का प्रत्याशी फरार हो गया है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के गांव नगला नयनसुख का रहने वाला मुकेश उर्फ विक्की पुत्र श्री गुर्जर जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहा है। पुलिस को जानकारी मिली कि वह अपने पक्ष में वोट देने के लिए ग्रामीणों को शराब का प्रलोभन दे रहा है। निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में भारी मात्रा में शराब बांट रहा है। जानकारी के आधार पर दादरी पुलिस ने छापेमारी की मुकेश शराब बांटने जा रहा था। उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान शराब तस्कर सतेंद्र पुत्र मांगते भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी नगला नैनसुख गांव का ही रहने वाला है।
सत्येंद्र के कब्जे से 45 लीटर देसी शराब जप्त की गई है। मुकेश फरार होने में कामयाब हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। इन दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकेश उर्फ मिकी खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार ने शराब बांटने की कोशिश की पैसे का लालच दिया और मतदाताओं को डराया धमकाया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।