नाले में गिरा एलएलबी स्टूडेंट, एनडीआरएफ ने निकाली लाश, हाथ में मिला मोबाइल फोन

ग्रेटर नोएडा : नाले में गिरा एलएलबी स्टूडेंट, एनडीआरएफ ने निकाली लाश, हाथ में मिला मोबाइल फोन

नाले में गिरा एलएलबी स्टूडेंट, एनडीआरएफ ने निकाली लाश, हाथ में मिला मोबाइल फोन

Tricity Today | घटनास्थल

  • रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है मामला, कानून की पढ़ाई कर रहा था छात्र
  • 15 फुट गहरे नाले में मिला शव, एनडीआरएफ की टीम लगाई गई
  • पुलिस को आशंका है कि मोबाइल देखते-देखते युवक नाले में गिरा
  • लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, रिपोर्ट आने का इंतजार
Greater Noida : युवा पीढ़ी पर मोबाइल मेनिया हावी है। पिछले सप्ताह गाजियाबाद में तीन युवक और युवतियां मोबाइल पर रील बनाते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर मर गए थे। अब मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में अजीबोगरीब और दुखद घटना हुई है। एलएलबी का एक स्टूडेंट यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर यमुना गौर सिटी के समीप करीब 15 फुट गहरे खुले नाले में गिर गया। डूबने से छात्र की मौत हो गई।

सोमवार को स्कूल से लौटते वक्त हुआ लापता
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि छात्र सोमवार शाम छह बजे से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। मंगलवार की शाम उसका शव नाले से बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल चलाते समय छात्र नाले में गिर गया।

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे नाले पर पड़ा मिला स्कूल बैग
यमुना गौर सिटी में राज बहादुर रहते हैं। वह अधिवक्ता हैं। उनका बेटा दीपराज (18 वर्ष) नोएडा की एमेटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र था। सामान्य दिनों की तरह वह सोमवार को कॉलेज गया था, लेकिन वापस लौटते समय शाम छह बजे अचानक गायब हो गया। सोमवार की शाम छात्र के गुम होने की शिकायत पिता ने रबूपुरा कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस खोजबीन में जुटी थी। मंगलवार की दोपहर बाद छात्र का स्कूल बैग दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के पास करीब 15 फुट गहरे नाले में मिला।

पुलिस ने गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई
गाजियाबाद से कमला नेहरू नगर में स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ की गोताखोर टीम बुलाई गई। टीम ने नाले में सर्च आपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद शव मंगलवार की रात 8 बजे नाले से बरामद कर लिया। छात्र का मोबाइल उसके हाथ में मिला है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शव को नाले से बरामद किया गया है। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.