अजनारा होम्स के मेंटेनेंस दफ्तर पर तालाबंदी, निवासियों ने कहा- अब कोई बहाना नहीं चलेगा

समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : अजनारा होम्स के मेंटेनेंस दफ्तर पर तालाबंदी, निवासियों ने कहा- अब कोई बहाना नहीं चलेगा

अजनारा होम्स के मेंटेनेंस दफ्तर पर तालाबंदी, निवासियों ने कहा- अब कोई बहाना नहीं चलेगा

Tricity Today | अजनारा होम्स के मेंटेनेंस दफ्तर पर तालाबंदी

Greater Noida West : अजनारा होम्स मेंटेनेंस एजेंसी और बिल्डर के खिलाफ AHRCWA (अजनारा होम्स रेजिडेंट्स कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन) के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान निवासियों ने कहा कि बिल्डर मनमानी कर रहा है। घर खरीदारों को परेशान किया जा रहा है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और बिल्डर के अन्य लोग निवासियों को परेशान कर रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सोसाइटी में कुछ भी नहीं है। प्रदर्शन के दौरान अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के दफ्तर में तालाबंदी की है।

मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के दफ्तर में तालाबंदी
इस दौरान निवासियों ने कहा कि बिल्डर मनमानी कर रहा है। घर खरीदारों को परेशान किया जा रहा है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और बिल्डर के अन्य लोग निवासियों को परेशान कर रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सोसाइटी में कुछ भी नहीं है। प्रदर्शन के दौरान अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के दफ्तर में तालाबंदी की है।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मदद की आस नहीं
सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडे ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर लोग काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। अब तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी मदद की आस नहीं बची है। अब सोसाइटी के निवासी खुद अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने लगे हैं।

बास्केटबॉल कोर्ट की बुरी हालत, सब जर्जर हुआ
सोसायटी के लोगों को कहना है कि बास्केटबॉल कोर्ट की बुरी हालत है। बच्चों के खेल के मैदान की हालत जर्जर हुई पड़ी है। घरों में से प्लास्टर गिर रहा है। आग लगने के बाद बुझाने के इंतजाम नहीं किए गए हैं। सोसाइटी के निवासियों की जान खतरे में है, अगर कोई हादसा हो जाता है तो जनहानि भी हो सकती है। उसके बावजूद भी कोई ध्यान देने वाला नहीं है।

अब मांगों को पूरा करवाकर ही चैन से बैठेंगे : सोसाइटी के निवासी
सोसाइटी के भीतर पार्किंग की समस्या और लिफ्ट खराब की समस्या भी बनी हुई है। जिसकी वजह से निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ अब मोर्चा निकाल दिया है। सोसाइटी के भीतर आवारा कुत्तों का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है। सोसाइटी एओए के सचिव का कहना है कि अब हम कोई भी बहाना या देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट टीम को तत्काल हमारी समस्याओं को समाधान करवाना होगा। हम बिल्डर की गलत नीतियों से थक चुके हैं। अब हम अपनी मांगों को पूरा करवाकर ही चैन से बैठेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.