Ghaziabad News : 14 जून वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपना रक्त दान करते है। इसी तरह गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से लुहारली टोल प्लाजा के परियोजना प्रमुख अनुरुद्ध सिंह के निर्देशन में रक्तदान कैंप का आयोजन किया।
रक्तदान करने के फायदे अनेक
इस उपलक्ष पर सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। जिसमें रोटरी क्लब के सहयोग से 52 यूनिट्स रक्त जमा किया गया। कंपनी के द्वारा सभी रक्त दाताओं को जूस, फल और स्मृति चिन्ह भेट किया गया। परियोजना प्रमुख अनुरुद्ध सिंह ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की और रक्तदान करने के लाभ भी बताए।
इन लोगों ने किया ब्लड डोनेट
अपने समाज की सेवा करते हुए एक जीवन बचाएं। रक्तदान के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लाजा प्रबंधक बजरंग सैनी, नीलम कुमार,मानव संसाधन से उप प्रबंधक शशि कुमार, विनीत ठाकुर, रजनीकान्त, गोविन्द, सोमवीर, दिनेश कौशिक, अमित, श्रीराजू शर्मा, नितिन ठाकुर, नितिन आदि उपस्थित रहे।