Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एमएसी गोपीचंद कॉलेज खेड़ी में 36वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा.धर्मवीर सिंह और एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा के वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके बाद बच्चों ने गीत, नाटक, कविता, नृत्य झांकी आदि की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
योग्य व्यक्तित्व से परिवार, समाज और राष्ट्र का विकास
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थियों को सबसे पहले अपने लक्ष्य का चुनाव करना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संबंधित विषय- वर्ग का चयन कर अटूट परिश्रम के साथ योग्यता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्तित्व ही अपने परिवार, समाज और राष्ट्र का विकास,कर सकता है उसे समृद्ध बना सकता है। नागरिकों के चारित्रिक निर्माण में विद्यालयों की भूमिका को उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण माना और इस संबंध में उन्होंने गोपीचंद इंटर कॉलेज प्रबंधन की सराहना कीl
सभी लोग सौर ऊर्जा का कर सकते हैं उत्पादन
एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली ने कहा कि वर्तमान समय में बिजली की बढ़ती मांग को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। हर घर सौर ऊर्जा के संयंत्र लगने से 24 घंटे बिजली की उपलब्धता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। सभी लोग सौर ऊर्जा उत्पादन कर सकते हैं और बची हुई बिजली को बेचकर आर्थिक लाभ उठाकर देश की आर्थिक व्यवस्था को बेहतर करने में अपना योगदान दे सकते हैं। ऊर्जा के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह ने उपस्थित महानुभावों व अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय-वार्षिक-प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अपने संबोधन में सफलता का मूलमंत्र निरंतर परिश्रम को बतायाl
खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास मे महत्वपूर्ण
विद्यालय प्रबंध- निदेशक करतार सिंह ने आधुनिक शिक्षा में सांस्कृतिक, सामाजिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली शिक्षा पद्धति पर बल दिया। उन्होने खेलकूद को बच्चों के सर्वांगीण विकास मे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए हर महत्वपूर्ण शैक्षणिक आवश्यकता को पूरा करने का वादा करते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी घोषणा कीl वार्षिकोत्सव समारोह में एडमिन सौरव सिंह, एम सी चौंधरी, भागमल सिंह, खड़क सिंह, प्रधान राजसिंह, प्रधान वीरेंद्र, तेजपाल सिंह, सूबेदार जय सिंह, महेंद्र सिंह, अजय भान शर्मा, नरेंद्र नागर, सुरेंद्र और हजारों अभिभावक उपस्थित रहे।