मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida : मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Social Media | मुख्य आरोपी मोनू

  • - मुख्य आरोपी ने उधारी के पैसे मांगने पर अपने साथियों के साथ मिलकर की थी स्टोर संचालक की हत्या
     
Greater Noida : लोटस विला सोसाइटी में दारोगा के किराए के फ्लैट में मेडिकल स्टोर संचालक पवन उर्फ जस्सी की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मोनू ने उधारी के रुपये मांगने पर पवन उर्फ जस्सी की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी दीपू उर्फ दीपक को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में कर रही है। 

कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र की लोटस विला सोसाइटी में 22 अगस्त की रात शराब पार्टी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक पवन उर्फ जस्सी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोसाइटी में दारोगा के किराए के फ्लैट में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। परिजनों ने इस मामले में पवन के दोस्तों पर हत्या करने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी दीपू उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था।

कोतवाली सूरजपुर प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शनिवार 28 अगस्त की सुबह मुख्य आरोपी मोनू निवासी सूरजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी मोनू ने पुलिस को बताया कि पवन उर्फ जस्सी से उसके भाई ऋषि ने कुछ रुपये उधार लिए थे। पवन उधारी के रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था। जिसके चलते उसने अपने साथी दीपू, कुलदीप और रविंदर के साथ मिलकर पवन की हत्या कर दी थी। पुलिस हत्याकांड में शामिल कुलदीप और रविंद्र की तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.