Massive Fire Breaks Out In A Chemical Factory In Greater Noida Flames Are Visible From Several Kilometres Away 32 Fire Brigade Vehicles Are Present At The Spot
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग : कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही हैं आग की लपटें, दमकल विभाग की 32 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिसौली गांव में स्थित बालाजी केमिकल फैक्ट्री में रविवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। फैक्ट्री में आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही 32 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर टीम ने आग पर काबू पाने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं, लेकिन आग की भीषणता के कारण अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल आग पर काबू करने के प्रयास जारी हैं।
32 दमकल विभाग की गाडिया आग बुझाने में जुटी
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी केमिकल फैक्ट्री में रविवार सुबह लगभग 3 बजे लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। फैक्ट्री की आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही हैं। दमकल विभाग ने 32 फायर ब्रिगेड गाड़ियां भेजकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की है। फायर टीम कई घंटों से आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है, लेकिन आग की भीषणता के कारण अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
अचानक लगी आग से मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा के बिसौली गांव स्थित बालाजी केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। दमकल विभाग ने 32 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी हैं, लेकिन आग इतनी भयंकर है कि इसे बुझाने में काफी समय लग रहा है। आग की लपटें फैक्ट्री के आसपास के कई किलोमीटर क्षेत्र में नजर आ रही हैं। फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण से बाहर बनी हुई है। वहीं इस मामले में नोएडा के डीसीपी सेन्ट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा है कि 32 गाडिया आग बुझाने के कार्य में जुटी है। हादसे में कोई जनहानि नहीं है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा।