ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पेश हुआ चिटहेरा भूमि घोटाले का मास्टरमाइंड यशपाल तोमर, कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आई उत्तराखंड पुलिस

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पेश हुआ चिटहेरा भूमि घोटाले का मास्टरमाइंड यशपाल तोमर, कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आई उत्तराखंड पुलिस

ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पेश हुआ चिटहेरा भूमि घोटाले का मास्टरमाइंड यशपाल तोमर, कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आई उत्तराखंड पुलिस

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा कोर्ट में पेश हुआ चिटहेरा भूमि घोटाले का मास्टरमाइंड यशपाल तोमर

Greater Noida : चिटहेरा भूमि घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर है। शुक्रवार की दोपहर अरबों रुपये के इस घोटाले में मास्टरमाइंड यशपाल तोमर को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में पेश किया गया है। उसे हरिद्वार जेल से उत्तराखंड पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर आई थी। यशपाल को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनाकर पुलिस गौतमबुद्ध नगर की विशेष गैंगस्टर कोर्ट में लाई। यशपाल तोमर के खिलाफ सीआरपीसी 167 के तहत वारंट जारी किया है। अब उसे दादरी कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। इसके बाद न्यायालय ने भू-माफिया को 60 दिनों की रिमांड पर वापस हरिद्वार भेज दिया है। अब अगली पेशी 30 मई 2023 को होगी। आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले आपके पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' ने अरबों रुपए के इस भूमि घोटाले का खुलासा किया था। जिसमें लगातार कार्रवाई चल रही है।

गैंगस्टर कोर्ट के जज राजेश कुमार मिश्रा ने की सुनवाई
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यशपाल तोमर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अब मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में गैंगस्टर कोर्ट के जज राजेश कुमार मिश्रा कर रहे हैं। राजेश कुमार मिश्रा ने यशपाल तोमर के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 167 का वारंट जारी किया है। इसके अलावा फैसला सुनाते हुए 60 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच यशपाल तोमर शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में पेश हुआ। यशपाल तोमर को उत्तराखंड पुलिस लेकर आई।

यशपाल तोमर समेत 7 लोगों पर गैंगस्टर लगा
चिटहेरा भूमि घोटाले में मास्टरमाइंड यशपाल तोमर समेत 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर यशपाल तोमर को गैंग लीडर घोषित किया गया है। उसके साथ 7 और लोगों को गैंग में शामिल घोषित किया गया है। इस गैंग पर चिटहेरा गांव के किसानों को डराने, धमकाने और फर्जी मुकदमों में जेल भेजकर उनकी जमीन हड़पने जैसे गंभीर आरोप हैं।

जनवरी 2022 से सलाखों के पीछे यशपाल तोमर
आपको बता दें कि गैंग लीडर यशपाल तोमर को उत्तराखंड पुलिस द्वारा जनवरी 2022 में गिरफ्तार किया गया था। उसे उत्तराखंड की एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वह तब से हरिद्वार जेल में बंद है। उस पर हरिद्वार पुलिस ने भी गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर दी। यशपाल तोमर ने हरिद्वार से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की है। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर में दर्ज किए गए मुकदमे में जिला अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.