Greater Noida : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती का 69वां जन्मदिन है। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव बादलपुर में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ-साथ भंडारा और कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
भंडारे का आयोजन
पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मायावती के दीर्घायु की कामना के साथ हवन पूजन से हुई, जिसमें ग्रामवासियों और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए और भंडारे का आयोजन किया गया।
ये रहे मौजूद
करतार सिंह नागर ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। समारोह में ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह, महाबीर नागर, नानक चंद शर्मा, रामे नागर, प्रवीण, राधे नागर और उमेश प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।