एमसी स्क्वायर को मंच पर नहीं मिली जगह तो 40 गांवों के लोगों ने बुलाई बैठक, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा में गुर्जरी कार्निवाल : एमसी स्क्वायर को मंच पर नहीं मिली जगह तो 40 गांवों के लोगों ने बुलाई बैठक, जानिए पूरा मामला

एमसी स्क्वायर को मंच पर नहीं मिली जगह तो 40 गांवों के लोगों ने बुलाई बैठक, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | एमसी स्क्वायर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर स्थित अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में हुए दो दिवसीय गुर्जरी कार्निवाल के विरोध में 40 गांवों गुर्जरों की बैठक कासना में अमित पहलवान की चैपाल पर हुई। बैठक में 40 गांवों के समाज से जुड़े प्रमुख लोग शामिल हुए।

एमसी स्क्वायर उर्फ अभिषेक बैंसला को मंच पर नहीं मिली जगह
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित पहलवान ने बताया कि गुर्जरी कार्निवाल में एमसी स्क्वायर उर्फ अभिषेक बैंसला को मंच पर जगह नहीं दी गई। यह उनका नहीं देशभर में फैले गुर्जर समाज का अपमान करने का काम आयोजकों ने किया है। इस घटना से समाज में आयोजकों के खिलाफ भारी रोष है। अमित पहलवान का कहना है कि कार्यक्रम के नाम पर कुछ लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार करेगा। इसका फैसला 12 मार्च को डाढ़ा गांव में होने वाली गुर्जर महापंचायत में लिया जाएगा।

आयोजकों पर लगाए यह आरोप
उन्होंने आगे कहा कि गुर्जर समाज इन चंद लोगों से एकत्र किए गए चंदा के पैसों का हिसाब मांगेगा। गुर्जर संस्थान किसी एक ने नहीं बनाया। यह समाज के सभी लोगों ने मिलकर चंदा एकत्र करके बनाया है। आज तक अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में कोई चुनाव नहीं कराया गया। चंद 5 लोग समाज की बनाई संस्थान पर कब्जा करे बैठे हैं। संस्थान का रजिस्ट्रेशन को रिन्यू नहीं कराया गया है। फर्जी तरीके से एक समिति बनाकर समाज के नाम पर चंदा एकत्र कर लूटा जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.