श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की बैठक, इस बार खास तरीके से सजेगा राम-सीता का मंच

Greater Noida : श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की बैठक, इस बार खास तरीके से सजेगा राम-सीता का मंच

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की बैठक, इस बार खास तरीके से सजेगा राम-सीता का मंच

Tricity Today | श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की बैठक

Greater Noida News : रविवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता परम पूज्य गोस्वामी सुशील महाराज ने की। बैठक में आगामी रामलीला मंचन की योजनाओं और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। रामलीला का मंचन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान (एच्छर, पाई सेक्टर) में किया जाएगा।

भव्य और सफल होगा कार्यक्रम का आयोजन 
कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने जानकारी दी कि इस वर्ष रामलीला का मंचन विशेष रूप से राजस्थान से आने वाले कलाकारों द्वारा किया जाएगा। कलाकारों का चयन और उनकी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई है, जिससे दर्शकों को एक अद्वितीय और स्मरणीय अनुभव प्राप्त हो सके। रामलीला के इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों और संगठनों के साथ समन्वय किया जा रहा है।

पूजन वैदिक मंत्रों के साथ होगा
रामलीला मंचन से पूर्व 8 सितंबर 2024 को रामलीला मैदान में भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा। यह पूजन वैदिक मंत्रों के साथ हवन के माध्यम से किया जाएगा, जो रामलीला की सफलता के लिए शुभ संकेत माना जाता है। भूमि पूजन के इस धार्मिक आयोजन में कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे। 

मौके पर ये लोग मौजूद रहे
इस बैठक में संस्था के मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, संरक्षक हरवीर मावी, नरेश कुमार गुप्ता, शेर सिंह भाटी, पंडित प्रदीप शर्मा, बालकिशन सफीपुर, सुशील नागर, उमेश गौतम, आनंद भाटी (अध्यक्ष), ममता तिवारी (महासचिव), अजय कुमार नागर (कोषाध्यक्ष), धीरेंद्र भाटी (मीडिया प्रभारी), महेश शर्मा, पवन कुमार नागर, रोशन सिंह, श्री फिरे प्रधान, अतुल आनंद, दिनेश कुमार गुप्ता, बीरपाल मावी और राजेश शर्मा आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर दिखाई देगी
बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। सभी सदस्यों ने आयोजन की हर छोटी-बड़ी तैयारी में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। रामलीला कमेटी की इस बैठक ने शहर में उत्साह और उमंग का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब बेसब्री से इस भव्य आयोजन का इंतजार है, जहां धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में रामलीला का मंचन उनकी आत्मा को छू जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.