अथॉरिटी खर्च करेगी ₹416 करोड़, डीपीआर को मिली मंजूरी

ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी गांव तक बहुत जल्दी दौड़ेगी मेट्रो : अथॉरिटी खर्च करेगी ₹416 करोड़, डीपीआर को मिली मंजूरी

अथॉरिटी खर्च करेगी ₹416 करोड़, डीपीआर को मिली मंजूरी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर बुधवार को मुहर लगा दी है। अब यह डीपीआर शासन के जरिए भारत सरकार को भेजी जाएगी। इस प्रोजेक्ट को पीएम गति शक्ति से जोड़ते हुए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी।

नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन को मिला जिम्मा
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का बनना है। यहां पर रेल, मेट्रो, अंतर्राज्यीय बस अड्डा और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं विकसित होनी है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो का आखिरी स्टेशन डिपो है। यहां से बोड़ाकी तक मेट्रो का विस्तार होना है। इसे बनाने का जिम्मा नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एनएमआरसी) को दिया गया है। एनएमआरसी ने इसकी  डीपीआर तैयार कर ली है। इसी डीपीआर पर बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.