Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में एक थार कार सवार युवक को बीच सड़क पर पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी भी दूसरी थार में सवार थे। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में फरीदाबाद के गांव नवादा निवासी युनुस खान ने बताया कि वह 3 अक्टूबर की रात अपने साथी अनीश के साथ सूरजपुर कोर्ट की तरफ जा रहा था। तभी ग्राम अट्टा गुजरान के पास बिना रजिस्ट्रेशन की थार कार ने उन्हें रोक लिया। कार से निकले तीन से चार युवकों ने उसकी थार कार में तोड़फोड़ की और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने जाते हुए धमकी दी की, जो तुमने ब्रजानंद के साथ मुकदम लिखवाया है उसे वापस लेलो। इस बार तुम्हे छोड़ रहे हैं, आगे जान से मार देंगे।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।