Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े फैक्ट्री मालिक से 1.50 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान फैक्ट्री मालिक बाल-बाल बच गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक हरीश शर्मा की एक फैक्ट्री के मालिक है। उनकी फैक्ट्री में प्लास्टिक के दाने बनाने का काम होता है। बताया जा रहा है कि शनिवार को हरीश घर से कार में सवार होकर फैक्ट्री जा रहे थे। जब वह बम्बावड़ राजपुर मार्ग पर पहुंचे तो एक बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाश हरीश से रुपये से भरा बैग छीनने लगे। हरीश के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और बैग लूटकर फरार हो गए। गोली फैक्ट्री मालिक को नहीं लगी और वह बदहवास हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में करीब 1.50 लाख रुपये थे। बदमाश घटनास्थल से कुछ दूर एक फैक्टी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस तलाश में जुटी
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की है। पुलिस ने कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।