ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र सिंह ने अशफाक उल्ला खान को किया याद, कहा- देश की आजादी में मुस्लिम समाज का अहम योगदान

Republic Day 2024 : ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र सिंह ने अशफाक उल्ला खान को किया याद, कहा- देश की आजादी में मुस्लिम समाज का अहम योगदान

ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र सिंह ने अशफाक उल्ला खान को किया याद, कहा- देश की आजादी में मुस्लिम समाज का अहम योगदान

Tricity Today | धीरेंद्र सिंह ने मदरसे में किया झंडारोहण

Greater Noida News : जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के लिए बनाई गई कॉलोनी में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह पहुंचे। धीरेन्द्र सिंह ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के अहम योगदान को याद दिलाया। धीरेन्द्र सिंह ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के जिस विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जरूरी हो जाता है कि देश के मुस्लिम भाई भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रधानमंत्री का सहयोग करते हुए इस देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करें।"

अशफाक उल्ला खान ने हंसते-हंसते बलिदान दिया
धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा, "ब्रितानिया हुकूमत से संघर्ष करते समय अशफाक उल्ला खान जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर किया था, उन स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था कि मुल्क आज़ाद होगा और सभी लोग मिलकर इस देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। इसलिए हम सभी देशवासियों को मिलकर आज के दिन शपथ लेनी चाहिए कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाने की दिशा में साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। उन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करेंगे, जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर भारत माता को आजाद कराने के लिए अपने ही प्राणों की आहूति दी थी।"

मदरसों के बच्चों ने झंडारोहण किया
इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की तादाद में जेवर के आस-पास चलने वाले मदरसों के छात्र, नौजवान और बुजुर्ग मौजूद रहे। इससे पहले धीरेन्द्र सिंह ने रबूपुरा स्थित शांति देवी राजकीय महाविद्यालय में झंडारोहण कर बच्चों को आगे बढ़ने का संदेश देते हुए शहीदों की उन कुर्बानियों को याद दिलाया, जिनकी वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस मौके पर जेवर में जमील खांन, डॉ.इब्राहिम खां, हसीन खां, जफरू नेताजी, जियाउद्दीन खां, रूकमुद्दीन खां, गफूर खां, हसन खां, बिलाल खां और शांति देवी राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.