प्राधिकरण ने 3 दिन में लगाए एक लाख से ज्यादा पौधे, श्रीचंद शर्मा ने जनता को दिया यह खास सन्देश

अच्छी खबर : प्राधिकरण ने 3 दिन में लगाए एक लाख से ज्यादा पौधे, श्रीचंद शर्मा ने जनता को दिया यह खास सन्देश

प्राधिकरण ने 3 दिन में लगाए एक लाख से ज्यादा पौधे, श्रीचंद शर्मा ने जनता को दिया यह खास सन्देश

Tricity Today | एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने लगाए पौधे

  • - एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने खानपुर गांव के पार्क में लगाए पौधे
  • - 15 अगस्त को भी चलेगा बृहद पौधरोपण अभियान
     
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहद पौधरोपण अभियान के अंतर्गत 1.11 लाख पौधे रोपित कर दिए हैं। वन विभाग ने प्राधिकरण को इस अभियान के अंतर्गत 1.15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिए हैं। शेष पौधे 15 अगस्त को रोपित किए जाएंगे। प्राधिकरण तय लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, बृहस्पतिवार को एमएलसी श्रीचंद शर्मा व प्राधिकरण के सीईओ के स्टाफ ऑफिसर वीपी नवानी ने खानपुर स्थित शहीद विनोद भाटी पार्क में पौधे लगाए। उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की।  

प्रदेश भर में पौधरोपण के लिए चलाए जा रहे जन जागरण आंदोलन के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को वन विभाग से 1.15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। इस अभियान में 56 व 7 जुलाई और 15 अगस्त को लक्ष्य के मुताबिक पौधे लगाए जाने हैं। प्राधिकरण 28 जगहों पर ये पौधे लगवा रहा है। ये पौधे सेक्टर थीटा, म्यू वन व टू, ज्यू वन, टू व थ्री, ओमीक्रान वन ए, वन व टू, 80 मीटर रोड, इकोटेक वन (एक्सटेंशन), इकोटेेक 10 व 11, इकोटेक 6, 7 व 8, 105 मीटर रोड, स्वर्णनगरी, सिग्मा टू व थ्री, रो वन व टू, नॉलेज पार्क वन, टू, थ्री व फाइव, कलाधाम व पंचवटी, चाई थ्री-फोर, फाई थ्री-फोर, गौतमबुद्ध विवि, आईटी सिटी रोड, पी थ्री, पी फोर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर तीन, डी पार्क, टेक्जोन फोर, 45, 60 व 80 मीटर रोड आदि जगहों पर लगाए जा रहे हैं।  

अभियान के दौरान प्राधिकरण ने 1.11 लाख पौधे रोपित किए हैं। इस अभियान से जुड़ते हुए एमएलसी श्रीचंद शर्मा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के स्टाफ ऑफिसर वीपी नवानी व वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बृहस्पतिवार को खानपुर गांव स्थित शहीद विनोद भाटी पार्क में जामुन के पौधे लगाए। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने ग्रेटर नोएडा को और हरा भरा बनाने के लिए सभी निवासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल, सहायक निदेशक उद्यान नथोली सिंह ने खुद भी पौधे लगाए और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी पौधे लगवाए।  इस दौरान, पवन रावल, मनोज प्रधान, सुरेंद्र पप्पी, सुधीर भाटी, सोनू भाटी, प्रवीण वैसोया और देवेंद्र बरौला आदि ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.