सेक्टर डेल्टा-टू में आधुनिक इनडोर आउटडोर स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी

Greater Noida : सेक्टर डेल्टा-टू में आधुनिक इनडोर आउटडोर स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी

सेक्टर डेल्टा-टू में आधुनिक इनडोर आउटडोर स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी

Tricity Today | आरडब्लूए के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी दीपचंद से मुलाकात की

  • - अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद से सेक्टर की आरडब्लूए का प्रतिनिधिमंडल मिला
  • - महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ से मुलाकात की
  • - दीपचंद को सेक्टर के विकास के लिए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, एसीईओ ने दिया आश्वासन
     
Greater Noida News : शहर के सेक्टर डेल्टा-2 की आरडब्लूए के प्रतिनिधिमंडल ने अथॉरिटी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद से मुलाकात की। महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में लोग मिले। दीपचंद को सेक्टर के विकास के लिए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। एसीईओ ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। महासचिव ने बताया कि सेक्टर में आधुनिक इनडोर, आउटडोर स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी।

आरडब्लूए ने एसीईओ के सामने यह मांग रखीं
महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर का प्रतिनिधिमंडल पांच सूत्रीय ज्ञापन लेकर एसीईओ दीपचंद से मिला। आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा-टू को आवंटित हुए दो दशक का समय पूर्ण हो चुका है। सेक्टर पूर्ण रूप से भरा हुआ है, लेकिन आज तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खेलकूद के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। इसलिए सेक्टर के बारातघर में अतिरिक्त निर्माण करके या वर्तमान निर्माण में इंडोर गेम्स कैरम, टेबल, टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट बनवाया जा सकता है। सेक्टर के अंदर मॉडल के रूप में एक बड़ा आउटडोर हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल का स्टेडियम बनाया जाए। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण मांग पिछले कई महीनों से लगातार करते आ रहे हैं, वह फिर एसीईओ के सामने रखी गई है। सेक्टर डेल्टा टू के अंदर एक आधुनिक डिजिटल बुक्स लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाए। ताकि सेक्टर की प्रतिभाएं सफलता पाकर शहर का नाम रोशन कर सकें। 

जर्जर सड़कों को दोबारा बनवाया जाए
आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण उचित प्रकार से किया जाए। सेक्टर की अंदर और बाहर की सभी सड़क जर्जर हो चुकी हैं। सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाए। एसीईओ ने इस मांगों को जल्दी पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सेक्टर के निवासी भीम सिंह सिसोदिया, अशोक तिवारी, आरडब्लूए के उपाध्यक्ष रिंकू भाटी, चंद्र प्रकाश यादव, एडवोकेट अनिल भाटी, अश्वनी मिश्रा और ऋषि यादव आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.