Greater Noida News : आम्रपाली समूह की नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित परियोजनाओं में 13 हजार से अधिक फ्लैट बनाने का काम एनबीसीसी ने पूरा कर लिया है। एनबीसीसी के अधिकारियों ने दावा किया है कि मार्च 2025 तक करीब 25 हजार और फ्लैट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। एनबीसीसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। यह कंपनी उच्चतम न्यायालय के आदेश पर आम्रपाली की रूकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का काम कर रही है।
अभी तक 5100 फ्लैट की चाबी खरीदारों को मिली
एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी महादेवस्वामी ने बताया कि एनबीसीसी चुनौतियों के बावजूद आम्रपाली की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने संसाधनों को इसके लिए लगा रहे हैं, ताकि परियोजना के खरीदारों के घर का सपना पूरा हो सके। मार्च 2025 तक सभी परियोजनाओं का काम पूरा करने की उम्मीद है। एनबीसीसी ने अब तक लगभग 13,500 फ्लैट का निर्माण पूरा कर लिया है। इनमें से 5100 फ्लैट की चाबी खरीदारों को दे दी गई है।
5512 करोड़ का काम पूरा
चेयरमैन ने बताया कि आम्रपाली की 25 आवासीय परियोजनाओं में कुल 46,575 फ्लैट बनने थे। जुलाई 2019 में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले से ही इनमें से 8,416 फ्लैट में लोग रह रहे थे। ऐसे में परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में एनबीसीसी को बने 38,159 फ्लैट का काम पूरा करने और जिन फ्लैट में लोग रह रहे हैं। वहां पर जरूरी सुविधाएं देने का जिम्मा दिया गया। उन्होंने बताया कि एनबीसीसी ने सितंबर 2023 तक करीब 5512 करोड़ 10 लाख रुपए का काम पूरा कर लिया है और 23 अक्तूबर तक उसे फ्लैट खरीदारों से 5229 करोड़ 60 लाख रुपए मिले। एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड ने छह परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 650 करोड़ रुपये के वित्तपोषण को मंजूरी दी है।