गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 250 से ज्यादा छात्रों ने ब्लड डोनेट किया, मरीजों को मिलेगी मदद

ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 250 से ज्यादा छात्रों ने ब्लड डोनेट किया, मरीजों को मिलेगी मदद

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 250 से ज्यादा छात्रों ने ब्लड डोनेट किया, मरीजों को मिलेगी मदद

Tricity Today | गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 250 से ज्यादा छात्रों ने ब्लड डोनेट किया

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में स्थित गलगोटियाज विश्वविद्यालय (Galgotiyas University) में रोटरी क्लब ग्रीन और एनएसएस ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि कैम्प में कुल 263 छात्रों और अध्यापकों ने रजिस्ट्रेशन किया। इन सभी ने 231 यूनिट रक्तदान किया। 

रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके शर्मा ने बताया कि इस समय डेंगू के कारण ब्लड बैंक में खून की भारी कमी चल रही है। जिससे पूरे जनपद में प्लेटलेट्स की आपूर्ति बाधित हो रही है। कुछ हद तक इस कमी को पूरा करने के लिये गलगोटियाज यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार नितिन गौड के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें छात्रों ने भारी संख्या में रक्तदान किया। 

छात्राओं में रक्तदान करने को लेकर ज्यादा उत्साह दिखा। इस रक्तदान कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर विनोद कसाना रहे। मुख्य अतिथि ने मेगा रक्तदान शिविर की प्रसंशा करते हुए कहा कि रक्तदान महादान आपके इस प्रयास से अनेक जीवन को बचाया जा सकता है।

क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, एमपी सिंह, निखिल गर्ग, शैलेश वार्ष्णेय, अमित राठी, अतुल जैन, विजय शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.